Share this News

कोरबा : मरीजों की सेवा में लगी एंबुलेंस के चालक की बेहोशी की अवस्था में रहेंगे तो मरीजों का हाल क्या होगा इसका सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है। ऐसा ही एक मामला बुधवारी क्षेत्र में सामने आया है। एक एंबुलेंस चालक नशे में धुत मिला।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार नशे की हालत में एंबुलेंस चालक ने वाहन को चालू कर दिया और फिर बेसुध होकर विंडो में झूलता देखा गया। किसी तरह उठकर वह एक दुकान में जाकर बैठा। इस दौरान लोगों ने जमकर खरी खोटी सुनाई। इसकी सूचना पुलिस और फिर वाहन मालिक को दी गई। वाहन मालिक ने मौके पर पहुंचकर चालक को जमकर फटकारा।
