Share this News

रायपुर : लोकसभा चुनाव 2024 के पहले चरण में देश के जिन 21 राज्यों की 102 सीटों पर शुक्रवार को मतदान हो रहा है, उनमें छत्तीसगढ़ की बस्तर सीट भी शामिल है. यहां आज सुबह 7 बजे से वोटिंग शुरू हो गई है. संवेदनशील इलाकों में सुबह 7 बजे से दोपहर 3 बजे तक और सामान्य जिलों में सुबह 7 बजे से 5 बजे तक मतदान होगा. वहीं परिणाम 4 जून को घोषित किए जाएंगे. वोटिंग के लिए मतदान केंद्रों के बाहर सुबह से ही वोटरों की लंबी लाइन लगनी शुरू हो गई है.

2019 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के दीपक बैज भाजपा के बैदूराम कश्यप को हराकर बस्तर लोकसभा के सांसद बने. वहीं इस बार कांग्रेस से कवासी लखमा तो भाजपा से महेश कश्यप समेत 11 प्रत्याशी मैदान में उतरे हैं.

बस्तर से ये 11 प्रत्याशी इस बार मैदान में

1. कवासी लखमा (इंडियन नेशनल कांग्रेस)
2. महेशराम कश्यप (बीजेपी)
3. नरेंद्र बुरका (हमरराज पार्टी)
4. कवलसिंह बघेल (राष्ट्रीय जनसभा पार्टी)
5. आयतूराम मंडावी (बहुजन समाज पार्टी)
6. फूलसिंग कचलाम (सीपीआई)
7. शिवराम नाग (सर्व आदि दल)
8. सुंदर बघेल (निर्दलीय)
9. टीकम नागवंशी (गोड़वाना गणतंत्र पार्टी)
10. जगदीश प्रसाद नाग (आजाद जनता पार्टी)
11. प्रकाश कुमार गोटा (स्वंतत्र दल)