Share this News

कटघोरा (मल्दा ) 23 अगस्त ( KRB24NEWS ) : कल अलसुबह कटघोरा के मल्दा गांव में नाबालिक (11 वर्ष) की निर्मम हत्या की गुत्थी को पुलिस ने महज कुछ घंटे में ही सुलझा लिया है. हालांकि कत्ल के इस पूरे वारदात को बड़ी बहन ने ही अंजाम दिया था लेकिन साजिश में वह अकेली नही थी बल्कि उसका प्रेमी विनय कुमार जगत भी इस कत्ल के दौरान उसके साथ था. सहआरोपी विनय कुमार जगत को भी कल पुलिस ने मोबाइल लोकेशन के आधार पर कटघोरा से हिरासत में ले लिया था. वह बिलासपुर जिले का रहने वाला है. वह कटघोरा के बंधन बैंक में आरओ के पद पर काम करता है. ऋण सम्बन्धी बैंकिंग कामकाज के लिए वह अक्सर मल्दा आया करता था इसी बीच उसका नाबालिक हत्यारोपी से प्रेम सम्बन्ध स्थापित हो गया था. कटघोरा पुलिस ने कल ही हत्यारोपी बहन को हिरासत में ले लिया था. उसने पुलिस के सामने अपनी नाबालिक बहन की हत्या की बात कबूल की थी लेकिन मनोवैज्ञानिक तरीके से हुई पूछताछ में उसने जो सच्चाई बयां की उसने पुलिस के भी होश उड़ा दिए.

आरोपी बहन ने बताया कि हत्या के इस वारदात में उसका प्रेमी विनय जगत भी उसके साथ शामिल था. माँ-बाप की गैरमौजूदगी में वह कत्ल की रात उससे मिलने मल्दा आया हुआ था. दोनो उसी कमरे में मिल रहे थे जहां छोटी बहन भी सोई हुई थी. जब अचानक उसकी नींद खुली तो उसने बड़ी बहन और उसके प्रेमी को आपत्तिजनक हालत में देख लिया. छोटी बहन के सामने अपनी पोल खुलते देख दोनो बेहद डर गए. वह यह बात उसके मां-बाप को ना बता दे इस डर से उसने और उसके ब्वायफ्रेंड विनय जगत ने नाबालिक को हमेशा के लिए मौत की नींद दे दी.

मनोवैज्ञानिक तरीके से हुई पूछताछ में बताया कि पहले आरोपी प्रेमी विनय ने मृतिका के चेहरे को तकिए से जोरदार दबाए रखा. जब उसकी मौत हो गई तब बड़ी बहन ने टंगिये के पाशा (पिछले हिस्से) से उसके सिर पर संघातिक वार कर दिया. प्रेमी ने खुद को बचाने के लिए प्रेमिका को पुलिस के सामने कहने गढ़ने को कहा और खुद वहां से फरार हो गया. सुबह जब लोगो का हुजूम उमड़ा और तफ्तीश के लिए पुलिस मल्दा पहुंची तो उसने यह कहानी उनके सामने सुना दी. हालांकि सभी को इस बात के सन्देह था कि महज मोबाइल के लिए इतनी बड़ी वारदात को वह अकेले अंजाम नही दे सकती.

तीज मनाने गए थे माता-पिता.

माँ-बाप के घर पर नही होने पर प्रेमिका बड़ी बहन का अपने प्रेमी विनय से मिलने की योजना थी. इसी प्लान के तहत देर रात विनय उससे मिलने पहुंचे मल्दा पहुंचा हुआ था. दोनो उसी कमरे में मौजूद थे जहाँ बगल के बिस्तर पर नाबालिक भी सोई हुई थी. वे जब आपत्तिजनक हालत में तभी उसकी नींद खुल गई. अपनी बहन और प्रेमी को रंगे हाथों पकड़ लेना उसे भारी पड़ा और फिर दोनों ने मिलकर निर्ममता से उसकी हत्या कर दी.

गढ़ी थी झूठी कहानी.

इससे पहले कल हत्यारी बहन ने पुलिस और अपने मां-बाप को बताया था कि तड़के मोबाइल मे गेम खेलने के विवाद पर उसने बहन के सिर पर कुल्हाड़ी से वार किया था जिससे उसकी मौत हो गई. वह हत्या का पूरा आरोप अपने सिर लेना चाहती थी. वही उसका प्रेमी भी यही चाहता था कि इस मामले में वह उसका जिक्र न करे लेकिन पुलिस की जांच और तफ्तीश के आगे दोनो का मंसूबा नाकाम रहा और पुलिस ने महज 12 घंटे के भीतर इस कत्ल इस पूरी गुत्थी को सुलझा लिया. पुलिस ने बताया कि आरोपी नाबालिक बेहद शातिर है. वह पूछताछ के दौरान बार बार बयान बदलती रही. उसने यह कहानी गढ़ने से पहले अपने मोबाइल से सभी नम्बर डिलीट कर दिया था.

गांववालो ने भी जताया था सन्देह.

कल जब इस मामले की रिपोर्टिंग करने कुछ पत्रकार घटनास्थल पर पहुंचे थे तब उन्होंने कुछ ग्रामीणों से भी चर्चा की थी. ग्रामीणों ने बताया था कि सुबह घर के बाहर किसी बाइक के मौजूदगी के निशान मिलें थे जबकि घर के बाहर ही एक फेसमास्क भी गिरा हुआ था. उन्होंने इस ओर इशारा किया था कि सम्भवतः कोई युवक देर रात घर आया था. बाहर में गिरा मास्क भी उसी युवक यानी आरोपी बहन के प्रेमी विनय जगत का था. KRB24NEWS ने भी अपनी रिपोर्टिंग ने इस बात का प्रमुखता से उल्लेख किया था कि उक्त हत्याकांड में एक से अधिक लोग शामिल हो सकते है.

निर्ममता से अंजाम दिए गए इस सनसनीखेज वारदात को सफलतापूर्वक सुलझाने में जिला एसपी श्री अभिषेक मीणा के निर्देशन, एसडीओपी पंकज पटेल के मार्गदर्शन व थाना प्रभारी अविनाश सिंह की अगुवाई में एसआई महेंद्र तिवारी, प्रधान आरक्षक धनंजय सिंह, आरक्षक दीपक कश्यप, शिव परिहार, महिला आरक्षक तबस्सुम खातून व शीतला उइके की महत्वपूर्ण भूमिका रही.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *