Share this News

कोरबा पाली 8 अप्रैल 2024(KRB24NEWS):

चैत्र प्रतिपदा, हिंदू नव वर्ष और नवरात्र पर्व की शुरुआत को लेकर हिंदू धर्मावलंबियों में हर्षोल्लास का माहौल है ,इसके स्वागत के लिए विभिन्न तैयारी और कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं. चैत्र नवरात्रि के लिए गांव-गांव में देव स्थलों, क्षेत्र के देवी मंदिरों में विशेष पूजा अर्चना की तैयारी है. वहीं सैकड़ो मनोकामना ज्योति कलश भी प्रज्वलित किए जाएंगे. जस गीत ,भजन, कीर्तन आदि माता सेवा के कार्य होंगे, भोग भंडारा का आयोजन किया जाएगा, वही हिंदू नव वर्ष के स्वागत के लिए संस्कार भारती पाली इकाई के द्वारा पाली शिव मंदिर प्रांगण, नौकोनिया तालाब के घाट मे रंगोली, दीप प्रज्वलित कर हिंदू नव वर्ष का स्वागत और अभिनंदन किया जाएगा. इसके लिए संस्कार भारती की पूरी टीम जुटी हुई है. शिव मंदिर प्रांगण में सायंकाल दीप प्रज्वलन ,आरती और प्रसाद वितरण का कार्यक्रम रखा गया है.संस्कार भारती प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी हिन्दू नववर्ष पर्व धूमधाम से मनाने जा रही हैं।इस अवसर पर शिव मंदिर प्रांगण में प्रातः काल उगते सूर्य को अर्घ्य देकर शंखनाद, ध्वज वितरण, संध्या पूर्व दीप प्रज्वलन,भू-अलंकरण, कार्यक्रम प्रस्तावित है.जिसके लिए समस्त नगर वासियो से इस कार्यक्रम को सफल बनाने अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होने की अपील किया गया है.