Share this News

कोरबा : विभिन्न क्षेत्रों से चोरी की गई 12 बाइक कोरबा जिले की ऊरगा पुलिस ने जप्त की है। इस मामले में 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। संबंधित बाइक के बारे में सूचना प्रसारित की गई है और उनके मालिकों को संपर्क करने के लिए कहा गया है।

पुलिस थाना प्रभारी कृष्ण कुमार वर्मा ने बताया कि विभिन्न कंपनियों की 12 बाइक चोरों के कब्जे से जब्त कि गई है। इनमें हीरो होंडा पैशन, स्प्लेंडर, प्लेजर सहित अन्य दोपहिया शामिल है। आरोपी दीपक कुमार कुर्रे को पकडक़र पुछताछ कर मेमोरेण्डम कथन लिया गया।उसने अपने अन्य साथीयों के साथ मिलकर उरगा क्षेत्र व उसके आस-पास के क्षेत्रों में मोटर सायकल चोरी करते थे। जिसे बिट्टू उर्फ विकल कुमार मांझी बेचने के लिए अपने पास रख लेता था। आरोपी दीपक रात्रे के निशानदेही पर एक लाल रंग की अपाचे मोटर सायकल कमांक सीजी-12एएक्स-9635 बरामद किया गया।

आरोपी के बताये अनुसार अन्य आरोपी करण वैश्णव पिता ब्रम्हानंद वैश्णव, राकेश कुमार रात्रे पिता फिरत राम रात्रे, कन्हैया यादव पिता शिव कुमार यादव व दुबराज लहरे पिता महावीर लहरे को पकड़ कर पुछताछ की गई। पता चला कि 01 वर्ष से उरगा क्षेत्र व आस-पास के क्षेत्रों से मोटर सायकल चोरी करना स्वीकार किया। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी उरगा निरीक्षक कृष्ण कुमार वर्मा, स.उ.नि. अनिल खाण्डे, महिला प्रधान आरक्षक गीता तिर्की, आरक्षक कौशल महिलांगे, प्रेम साहु, राज कुमार साहु, राम कुमार पाटले की अहम भूमिका रही।