Share this News

कोरबा पाली/18 मार्च 2024(KRB24NEWS):
आदिशक्ति मां महिषासुर मर्दिनी धार्मिक व जन कल्याण ट्रस्ट चैतुरगढ़ (लाफा) का बहुप्रतीक्षित और बहुचर्चित चुनाव ‘आखिरकार निर्विरोध सम्पन्न हो गया. प्रभुलाल चौहान अध्यक्ष चुने गए हैं। जनपद पंचायत पाली के सभाकक्ष में निर्वाचन कार्यक्रम अनुविभागीय अधिकारी रुचि शार्दुल के निर्देश पर तहसीलदार सूर्यकांत केसकर ने सम्पन्न कराया। ट्रस्ट में अध्यक्ष के एक, उपाध्यक्ष के दो, प्रबंध न्यासी के एक और कोषाध्यक्ष के एक पद के लिए निर्वाचन की प्रक्रिया पूर्ण की गई। चैतुरगढ़ ट्रस्ट के लंबे समय से चले आ रहे विवाद का प्रशासन के आदेश के बाद अंततः चैतुरगढ़ ट्रस्ट के नए अध्यक्ष के रूप में प्रभु लाल चौहान को निर्विरोध नियुक्त किया गया। उपाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार शर्मा, शंकर प्रसाद अग्रवाल, प्रबंध न्यासी हरीश चावड़ा कोषाध्यक्ष, नंदकुमार शुक्ला सभी निर्विरोध नियुक्त हुए हैं। निर्वाचन मे श्री आदिशक्ति मां महिषासुर मर्दिनी धार्मिक व जन कल्याण न्यास चैतुरगढ़ (लाफा) विकासखण्ड पाली की आजीवन न्यासी कुल 40 सदस्यों द्वारा ( 10 कार्यकारिणी सदस्यों का चुनाव किया गया। संस्थापक न्यासी के कुल 19 व चुने हुये 10 कार्यकारिणी सदस्यों की अंतिम मतदाता सूची 16 मार्च को जारी की गई। संस्थापक न्यासी के कुल 19 सदस्य व चुने हुये 10 कार्यकारिणी सदस्यो को मिलाकर कुल 29 सदस्यों के मध्य शनिवार को जनपद पंचायत पाली के सभाकक्ष में चुनाव कराया गया, जिसमें से अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, कोषाध्यक्ष व प्रबंध न्याषी के लिये 5 नामांकन प्राप्त हुये। प्रत्येक पद हेतु 1- 1 आवेदन प्राप्त होने से चुनाव निर्विरोध सम्पन्न हुआ।
