Share this News

कोरबा पाली/16 मार्च 2024(KRB24NEWS):
मा.शा.केराझरिया द्वारा ‘ कक्षा – 8 वीं ‘ के बच्चों का विदाई/सम्मान एवं न्यौता भोजन कार्यक्रम का आगाज किया गया। उक्त अवसर पर एस. एन. साहू BEO पाली , एम. आर. मरकाम Assit BEO पाली एवं विशिष्ठ अथिति आर. पी. लहरे प्राचार्य शा. उच्च. मा. शा. नुरेरा, सी. आर. सी. विरेंद्र कुमार उइके ,ग्राम पंचायत केराझरिया सरपंच सत्यनारायण पैकरा , ग्राम के वरिष्ठ नागरिक कपिल दास महंत , श्रीमती सावित्री एवं ग्राम के पंचगण की गरिमामयी उपस्थिति में कक्षा – 8वीं के बच्चों का विदाई समारोह एवं न्यौता भोजन कार्यक्रम का आयोजन विद्यालय में कार्यरत शिक्षक/शिक्षिकायों एवं सरपंच के सहयोग से किया गया।

केराझरिया स्कूल के बच्चों को स्कूल शिक्षा विभाग की महत्वाकांक्षी योजना न्योता भोज अंतर्गत पौष्टिक एवं स्वादिष्ट खीर,पूरी,चावल ,दाल,सलाद का वितरण किया गया।इस अवसर पर BEO पाली श्री साहू,ने बताया कि कोई भी संगठन या व्यक्ति विशेष जन्मदिन, विवाह,वर्षगांठ या किसी खास अवसर पर अपनी ओर से ताजा और पौष्टिक भोजन स्कूल के विद्यार्थियों को खिलाकर अपनी खुशियों को द्विगुणित कर सकते है।

सरपंच सत्यनारायण पैकरा ने कहा कि स्वस्थ शरीर मे ही स्वस्थ दिमाग का वास रहता है,शासन की यह योजना कुपोषण से निपटने में मील का पत्थर साबित हो सकता है। तत्पश्चात सभी आगंतुक अतिथि,आयोजक गण, स्कूली बच्चे , स्कूल स्टाफ, एक साथ बैठकर भोजन मंत्रोचार से सामूहिक भोजन प्रसाद ग्रहण किया।इस कार्यक्रम में उपस्थित सभी सज्जनों का मा. शा. केराझरिया उनका हार्दिक दिल से आभारी है।
