Share this News

कोरबा 17 अगस्त ( KRB24NEWS ) : प्रदेश में लगातार हो रही बारिश से हसदेव बांगों बांध का कल स्तर खतरे के निशान तक पंहुच गया है। जिससे आज बांगों बांध के सभी 11 गेट खोल दिया गया। जिला क्लेक्टर ने निचले स्तर पर निवासरत गावों में पहले ही मुनादी करा दी गई थी। 11 गेट खुलने से लोग बांगों बांध को देखने पंहुच रहे हैं।