Share this News
कोरबा 17 अगस्त ( KRB24NEWS ) : कोरबा जिला युवा कांग्रेस ने जिलाध्यक्ष नितिन चौरसिया के नेतृत्व में पालकों के साथ निजी स्कूलों की मनमानी एवं शुल्क वसूली को लेकर स्कूल शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम के नाम जिला शिक्षा अधिकारी को ज्ञापन सौपा।

ज्ञापन में कहा गया है की मां.छ.ग.उच्च न्यायालय की ओर से कंडिका 26 में स्पष्ट रूप से आदेशित किया गया है कि निजी स्कूल सिर्फ ऑनलाइन पढ़ाई की ही फीस पालकों से ले सकते हैं ना कि प्रवेश शुल्क? कोरोना महामारी के इस समय में जहाँ एक ओर प्रदेश की समस्त जनता आर्थिक तंगी और तालाबंदी से जूझ रही है वही दूसरी ओर प्रायवेट स्कूल सरकार के आदेशों को दरकिनार करते हुए शुल्क वसूली को लेकर अभिभावकों पर दबाव बना रहें हैं ऐसे में पालकगड़ करें भी तो क्या करें ? जिलाध्यक्ष नितिन चौरसिया ने कहा कि पिछले 6 माह से देश भर में कोविड-19 कों लेकर लगातार मंदी एवं तालाबंदी की स्थिति रही है और अब भी बनी हुई है इससे प्रदेश की जनता अछूती नहीं है। यदि निजी स्कूल अपनी इन मनमानीयों से बाज नहीं आते हैं तो कोरबा जिला युवा कांग्रेस अभिभावकों के साथ मिलकर निजी स्कूलों के खिलाफ उग्र आन्दोलन एवं घेराव करेगी जिसकी समस्त जिम्मेदारी स्कूल प्रबन्धनों की होगी।

कार्यक्रम के मौके पर जिला महासचिव मधुसूदन दास, आबिद अख्तर, कमल किशोर चंद्रा, शिवा केसरवानी, ओम कुमार बिन्झवार, कमलेश मीर्झा, सी.वी.जॉन एवं अभिभावकगढ़ मौजूद थे।
