Share this News

बालोद : सरकार बदलते ही 16 माह पुराने मामले में दल्लीराजहरा नगर पालिका कांग्रेसी नेता व पार्षद को पुलिस ने पकड़कर हवालात में डाल दिया. आरोपी पुलिस में शिकायत दर्ज होने के बाद से फरार चल रहा था.
जानकारी के अनुसार, पीड़ित हेमंत तारम 14 अक्टूबर 2022 को शाम 19.30 बजे गायत्री मंदिर के पास से पैदल जा रहा था. इस दौरान आरोपी शब्बीर कुरैशी पिता अब्दुल मतीन (23 वर्ष) और उसका साथी स्वप्निल तिवारी पिता प्रमोद तिवारी (29 वर्ष) ने उसे अकेला देखकर अश्लील गाली-गलौज करते हुए उसकी पीठ पर हमलाकर चोट पहुंचाया था.
मामले में देव निषाद की लिखित रिपोर्ट पर थाना राजहरा में अपराध क्रमांक 352/2022 धारा 294, 506, 307, 34 भादवि के तहत अपराध पंजीबध्द कर आरोपी शब्बीर कुरैशी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेजा गया था. वहीं 2 मार्च को प्रकरण के अन्य आरोपी स्वप्निल तिवारी गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है.
