Share this News

कोरबा पाली/2 मार्च 2024(KRB24NEWS):

पुलिस अधीक्षक कोरबा श्री सिद्धार्थ तिवारी के निर्देशांक और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक वर्मा,श्रीमती नेहा वर्मा एसडीओपी श्री पंकज ठाकुर के मार्गदर्शन में ग्राम पोड़ी के पंचायत भवन में जनप्रतिनिधियो और ग्रामीणोंजनों का बैठक लिया गया ।

जहां उपस्थित लोगो को वर्तमान में सरहदी ज़िलों में हुई उठाईगीरी की हुई घटना संबंध में लोगो को बताया गया, कि कभी भी बैंक जाएँ तो अकेले न जाकर दो तीन लोगो को साथ लेकर जाए,किसी अनजान लोगो से बात न करे। और सीधे घर जाएँ ,कहीं पानठेला या चायठेला में न रुके,महिलाओं को समझाइश दिया गया।

थाना प्रभारी द्वारा बताया गया कि अभी महुवा का सीजन आने वाला है जब भी महुवा बीनने जाएँ तो अकेले महिलाएँ जंगल न जाए और न ही बच्चे बच्चियों को महुवा बीनने जंगल तरफ़ भेजे। महुवा बीनने हमेशा तीन चार लोग एक साथ जाए। इसके अतिरिक्त उपस्थित लोगो को साइबर अपराध ,ATM संबंधी ठगी,सेक्स्टॉर्शन,एवं महिला संबंधी अपराध की जानकारी दिया गया।पाली क्षेत्र में सड़क दुर्घटनाओं की संख्या बहुत जायदा होने की बात बताते हुए लोगो को शराब पीकर गाड़ी नहीं चलाने एवं यातायात नियमों का पालन करने को कहाँ गया।

वहाँ उपस्थित लोगो को इस संबंध में पुलिस अधीक्षक कार्यालय से प्राप्त जन जागरूकता संबंधित पॉम्पलेट का वितरण किया गया। लोगो को डायल 112 एवं हाईवे में आपातकालीन डायल 1033 के बारे में जानकारी दी गई।थाना प्रभारी चमन सिन्हा जी ने कहा कि ग्राहकों की जागरूकता से बैंको के आसपास होने वाले लूटपाट,डकैती,उठाईगिरी जैसे वारदातो से बचा जा सकता है,खुद को जागरूकता सबसे पहले जरूरी है, इस अवसर पर पाली थाना एएसआई पुरषोत्तम उईके,महिला आरक्षक सुषमा डहरिया,आरक्षक नारायण कश्यप,आरक्षक शैलेंद्र तंवर, तेज प्रकाश तेजा जनपद सदस्य श्यामा पांडे,सरपंच होरी सिंह,वरिष्ठ नेता भास्कर कश्यप,विजय राजपुत,रवि कश्यप,प्रकाश ठाकुर,रामशरण कश्यप,प्रमोद कश्यप,पुंडलिक राव शिंदे,रतिराम पटेल,रामचंद्र कश्यप,मनीष डिक्सेना सहित ग्रामीण जन और जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।

सुरेंद्र सिंह ठाकुर पाली