Share this News

लखनऊ 16 अगस्त ( KRB24NEWS ) : क्रिकेटर से राजनेता बने उत्तर प्रदेश के होम गार्ड मंत्री चेतन चौहान का हृदय गति रुकने के कारण रविवार को निधन हो गया. 73 साल के चेतन चौहान ने गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में शाम 4.30 बजे अंतिम सांस ली. वे कोरोना वायरस से संक्रमित थे. अपनी कैबिनेट के सहयोगी चेतन चौहान के निधन पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दुख जताया है.

पिछले 15 दिनों के अंदर यूपी सरकार के दो मंत्री कोरोना वायरस की चपेट में आकर अपनी जान गंवा चुके हैं. पिछले दिनों यूपी सरकार की कैबिनेट मंत्री कमल रानी का भी निधन हो गया था. कमल रानी वरुण का 2 अगस्त को निधन हुआ था और अभी 15 दिन भी नहीं गुजरे कि एक और कैबिनेट मंत्री चेतन चौहान की भी कोरोना के कारण मौत हो गई.