Share this News

कोरबा पाली1 मार्च 2024(KRB24NEWS):

छोटे शहर, कस्बाई क्षेत्रों के होनहार युवाओं की अपने सुनहरे भविष्य को लेकर ऊंची उड़ान जारी है. पाली नगर की होनहार युवा छात्र राजेश वंदानी ने डॉक्टर बनने के अपने व परिवार जनों के सपने को संजोते हुए MBBS की अर्हता हासिल कर लिया है. उल्लेखनीय है कि कुछ दिन पूर्व ही नगर की एक बेटी कु मानसी गुप्ता पिता सुरेश गुप्ता ने भी पाँच साल मेडिकल की पढ़ाई पूरी करने के बाद मेडिकल साइंस आफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंस की परीक्षा उत्तीर्ण कर शीघ्र ही चिकित्सा क्षेत्र में डाक्टर बन जनसेवा के सपने को साकार करने एक कदम बढ़ाया. अब नगर के बेटे राजेश वंदानी पिता लक्ष्मण वंदानी ने अपनी सफ़लता के क्रम को बरकरार रखते हुए नगर को गौरवांवित किया है. ईसने प्रथम प्रयास मे अपनी कड़ी मेहनत के बूते बिना कोचिंग के मेडिकल (नीट) की परीक्षा में सफलता हासिल की थी उसने अब गवर्नमेंट कोटे से एमबीबीएस उतीर्ण कर परिवार, पाली नगर सहित जिले का मान बढ़ाया है, राजेश ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा पाली से ही प्राप्त की है और बचपन से ही चिकित्सक बनने के लक्ष्य को लेकर जज्बे और जुनून के साथ अपनी पढ़ाई की. राजेश का मानना है कि लगन और मेहनत सच्ची हो तो सफ़लता आपके कदम चूमने बेताब रहती है. राजेश वंदानी पाली के प्रतिष्ठित अधिवक्ता हरीश वंदानी के भतीजे है.