Share this News

कोरबा पाली 28 फरवरी 2024(KRB24NEWS):
संस्कार भारती जिला इकाई कोरबा के तत्वाधान में तथा संस्कार भारती नगर इकाई पाली के नेतृत्व में प्राचीन शिव मंदिर पाली के आध्यात्मिक प्रांगण में नाट्य शास्त्र के प्रणेता आचार्य भरत मुनि जयन्ती व माघ पूर्णिमा के अवसर पर शास्त्रीय नृत्य ,गीत एवं शास्त्री वादन का ऐतिहासिक कार्यक्रम आयोजित किया गया हुआ। कार्यक्रम के अतिथियों गोविंद वैष्णव वरिष्ठ पत्रकार नवभारत, शिक्षक मदन चौबे, भाजपा जिला उपाध्यक्ष संजय भावनानी तथा समाज सेवी दीपक सोनकर के द्वारा भगवान नटराज तथा मां भारती की छायाचित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया गया।

स्वागत उद्बोधन अनीता जायसवाल ने प्रस्तुत किया। संस्कार भारती प्रांतीय कोषाध्यक्ष श्री मानसर ने संस्कार भारती के उद्देश्य कथन का वाचन किया। कार्यक्रम का प्रारंभ कोरबा की प्रसिद्ध कथक नृत्यांगना सुश्री संस्मृति वोहराकी प्रस्तुति से हुई। संस्मृति वोहरा ने नई दिल्ली में आयोजित जी-20 समिट मे अपनी प्रस्तुति दी थी। गणेश राम बरेठ तथा उनके शिष्यों अविगत मानिकपुरी, कृष्णकांत साहू द्वारा तबला वादन शास्त्रीय संगीत एवं वायलिन वादन की प्रस्तुति दी. राम प्रसाद सारथी और उनके शिष्य प्रीथा मिश्रा द्वारा शास्त्रीय संगीत राग भैरवी तथा राग यमन ,कोरबा के पिता पुत्र की जोड़ी प्रयंत पांडेय ने तबले पर तथा उनके पिता ने हारमोनियम पर संगत कर तबले की विभिन्न ताल प्रस्तुत की। कोरबा के ही शास्त्री गायक कु अक्षदा पाठक ने शास्त्रीय गीत से सभी का मन मोह लिया। तत्पश्चात कटघोरा नगर की कथक कला साधक कु आराध्या लोहानी ने कथक की उत्कृष्ट प्रस्तुति दी।कोरबा की प्रसिद्ध कथक नृत्यांगना सुश्री लतिका थापा ने अपने नृत्य में भगवान शिव की आराधना प्रस्तुत कर समस्त दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस कार्यक्रम मे संस्कार भारती के पदाधिकारी के अलावा टी पी उपाध्याय,आईपी कश्यप बी ईओ कटघोरा, जितेंद्र माटे, विशाल मोटवानी, लक्ष्मी चंद भावनानी, गुरदयाल सिंह, अक्षय दुबे, मुकेश कौशिक, दीपक शर्मा,राजेश अवस्थी,संध्या ठाकुर, राकेश मिश्रा, सीमा देवांगन आदि ने महती योगदान दिया तथा कार्यक्रम सयोंजन मे श्रीमती अंशुमाला, श्रीमती राजेस्वरी सैनी, मरावी मैडम श्रीमती पूनम दुबे, विनोद शर्मा एवं अन्य सदस्यों का भी सहयोग रहा. कार्यक्रम संचालन भवानी गोपाल तथा संस्कार भारती जिला महामंत्री शिव दुबे जी ने किया। वन्देमातरम गीत गायन के पश्चात कार्यक्रम समापन की घोषणा की गई।
