Share this News

कोरबा 16 अगस्त ( KRB24NEWS ) : कोरबा में बांगो डेम के 5 गेट खोल दिए गए हैं, डेम से 25 हजार 8 सौ 36 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है। जल विद्युत संयंत्र से भी 9 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है।

इस प्रकार कुल 34 हजार 836 क्यूसेक पानी हसदेव नदी में छोड़ा जा रहा है, बांगो बांध का जल स्तर 358.36 मीटर पहुुंच गया है जिसके बाद पानी छोड़ने का निर्णय लिया गया है। बांध का अधिकतम जलभराव स्तर 359.66 मीटर निर्धारित है, इसके काफी करीब जल भराव पहुंच गया है।