Share this News
सूरजपुर 16 अगस्त ( KRB24NEWS ) :करंजवार जंगल में हाथी का शव मिलने से सनसनी फैल गई है। संदिग्ध अवस्था में नर हाथी का शव मिला है। हाथी के मुंह से ब्लीडिंग के निशान मिले हैं। बीते जून माह में इसी इलाके में 2 हथनियों के शव मिले थे।
प्रतापपुर रेंज की इस घटना में वन विभाग फिलहाल कुछ कह पाने की स्थिति में नहीं है।
