Share this News

कोरबा पाली /21 फरवरी 2024(KRB24NEWS):

वन परिक्षेत्र पाली के बतरा सर्किल ग्राम-बतरा एवं कन्हैयापारा में वन विभाग के द्वारा ESIP योजना संचालित था इस योजना में वनों के विकास, संवर्धन, संरक्षण के साथ-साथ वन क्षेत्र से सटे ग्राम का विकास एवं स्थानीय ग्रामीणों को स्व-रोजगार उपलब्ध कराना मुख्य उद्देश्य है ESIP योजना 2020 से संचालित है इस योजना का कार्य 5 वर्ष था, स्व-रोजगार उपलब्ध कराने हेतु महिला समूह का चयन किया गया,

अलग-अलग महिला समूह में ESIP योजना से संचालित स्व-रोजगार कार्य का चुनाव किया, जिसमें से मुर्गी पालन एवं मछली पालन, मछली पालन में बुढ़ादेव कन्हैयापारा एवं जय बुढ़ादेव कोडार कुल 11-11 महिला सदस्य है मुर्गी पालन के पूर्व महिलाओं को कुशल प्रशिक्षक द्वारा प्रशिक्षण दिया गया। मुर्गी पालन हेतु सुविधा मुहैया कराया गया। जिसमें मुर्गी पालन हेतु शेड, उपकरण,

पानी व्यवस्था, चुजा और चारा, दवाई समूह को योजना के द्वारा उपलब्ध कराया गया, दोनो स्व-सहायता समूह जय बुढ़ादेव कोडार एवं बुढ़ादेव कन्हैया पारा समूह को 1500-1500 नग ब्रायलर सोनाली कड़कनाथ चुजे दिये गये, जिसमें से ब्रायलर चुजा विक्रय करने पर जय बुढ़ादेव को 2.50 लाख एवं बुढ़ादेव को 1.97 लाख रूपये आमदनी इस कड़कनाथ, सोनाली का इस योजना जय बुढ़ादेव महिला स्व-सहायता समूह के अध्यक्ष का कहना है कि इस योजना से उन्हे अच्छा लाभ मिल रहा है

और आर्थिक स्थिति में सुधार हुआ है।इसी तरह पांच महिला स्व-सहायता समूहों जय महामाया महिला स्व-सहायता समूह भदरापारा, जय मां लक्ष्मी महिला स्व-सहायता समूह नवाडीह, स्वच्छता समूह कोडार, दुर्गावती महिला स्व-सहायता समूह सोनसरी, जय सेवा महिला स्व-सहायता समूह कर्रानवापारा के द्वारा ग्राम के समीप ESIP योजना से तालाब गहरीकरण कराया गया था जिसमें इसी योजना से ही समूह को मछली बीज दिया गया है और दवा मछली का चारा, जाली, आइस बाक्स उपलब्ध कराया गया।

इस कार्य को सफल बनाने हेतु वनमण्डलाधिकारी कटघोरा के निर्देश पर उप वनमण्डलाधिकारी पाली चन्द्रकांत टिकरिहा, वन परिक्षेत्र अधिकारी पाली संजय लकड़ा ने अपने टीम के सदस्य बाबूलाल उरांव परिक्षेत्र सहायक बतरा, सतीश जांगडे वनरक्षक द.कोडार, श्रीमती प्रेमकुमारी वनरक्षक बतरा की महत्वपूर्ण भूमिका रही। इनके सक्रियता से महिला समूहों को लाभ प्राप्त हो रहे है।