Share this News

कोरबा/पाली 20 फरवरी 2024(KRB24NEWS):
विकासखण्ड पाली के ग्राम पंचायत जेमरा (बगदरा) में 15 फरवरी से चल रहे तीन दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन हुआ। सरपंच भंवरसिंह उइके के मुख्य आतिथ्य एवं जनपद सदस्य नारायण सिंह के विशिष्ट आतिथ्य व भाजपा मंडल पाली कोषाध्यक्ष विक्की अग्रवाल के अध्यक्षता में आयोजित समापन के दौरान विजेता, उपविजेता टीमो व उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। प्रतियोगिता के आयोजक अतुल, पंकज, शनि ने बताया कि प्रतियोगिता का फाइनल मैच पोड़ी व जेमरा के बीच खेला गया। जहां जेमरा की टीम ने जीत हासिल कर 7001 का प्रथम इनाम प्राप्त किया। अतिथियों ने उपविजेता टीम को 3501 का पुरस्कार, ट्राफी व स्मृति चिन्ह भेंट किये। इस मौके पर संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि सरपंच भंवरसिंह ने कहा कि हार व जीत एक ही सिक्के के दो पहलु है। खिलाड़ियों को निराश नही होकर कमियों को दूर करना चाहिए तथा अगली बार ऐसी प्रतियोगिता में अपना दमखम दिखाकर लोहा मनवाना चाहिए। उन्होंने युवाओं को एक लक्ष्य निर्धारित कर आगे बढ़ने खेलों के साथ शिक्षा में भी रुचि लेकर क्षेत्र का नाम रोशन करने की बात कही। विशिष्ट अतिथि जनपद सदस्य नारायण सिंह ने भी विचार रखते हुए युवाओं को खेलों के क्षेत्र में आगे बढ़ने की बात कह हौसला अफजाई की। अध्यक्षता विक्की अग्रवाल ने अपने हाथों खिलाड़ियों को पुरस्कार वितरण किया। इस मौके पर रितेश जायसवाल, संतोष दास, चन्द्रभानु सिंह, दिभकर सिंह, टंपाल सिंह तंवर, कृष्णा सिंह, प्रेम किशन, नरेंद्र, धीरज सहित ग्राम जेमरा व बगदरा के ग्रामीण उपस्थित रहे।
