Share this News

वाशिंगटन 11 अगस्त ( KRB24NEWS ) : बड़ी खबर अमेरिका से है, व्हाइट हाउस के बाहर फायरिंग की घटना हुई है। जिसके बाद ट्रंप को सुरक्षित स्थान पर भेजा गया है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि व्हाइट हाउस के बाहर किसी को गोली मारी गई है।

ये घटना उस दौरान हुई जब राष्ट्रपति ट्रंप व्हाइट हाउस में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे थे, उसी दौरान उनके सुरक्षाकर्मी ने उन्हें कुछ कहा और वो प्रेसवार्ता बीच में हो छोड़कर अंदर चले गए, लेकिन करीब 9 मिनट के बाद राष्ट्रपति ट्रंप अंदर से बाहर आए और पत्रकारों से कहा, कि ‘स्थिति नियंत्रण में है’..

डोनाल्ड ट्रंप ने ये भी कहा कि उन्हें लगता है कि अमेरिकी सीक्रेट सर्विस के लोगों ने किसी हथियारबंद संदिग्ध पर गोली चलाई है। उसके बाद उसे अस्पताल ले जाया गया है।