Share this News
कोरबा 10अगस्त (krb24news): निहारिका सुभाष चौक स्थित बैंक ऑफ महाराष्ट्र में कार्यरत एक कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव मिला है यह कर्मचारी स्वाद नहीं मिलने के कारण कोरोना टेस्ट कराया था। वह शारीरिक तौर पर स्वस्थ महसूस कर रहा था लेकिन कोरोना टेस्ट रिपोर्ट आई है जिसमें उसे कोरोना पॉजिटिव पाया गया है।
सूत्रों ने बताया है कि बैंक कर्मी का सैंपल लेकर भेजा गया था इसकी रिपोर्ट आने के बाद बैंक कर्मचारी और अधिकारियों में हड़कंप मच गई है। प्रशासनिक अधिकारियों ने बताया है कि बैंक के सभी कर्मचारियों का कोरोना टेस्ट 2 से 3 दिनों के भीतर पूरा कर लिया जाएगा। इसके अलावा बैंक को बंद कर दिया गया है। साथ ही सभी कर्मचारियों को होम आइसोलेशन में रखा गया है एवं बैंक को सेनीटाइज किया जा रहा है। वही बैंक के अधिकारियों ने ने बताया है कि बैंक कब खुलेगा यह भी तय नहीं है इस संबंध में अंतिम निर्णय जोनल कार्यालय करेगी। आपको बता दें कि बैंक प्रबंधन का कहना है कि जिस कर्मचारी की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है उसका कोई ट्रैवल हिस्ट्री नहीं है और वह शारीरिक रूप से पूर्णता स्वस्थ था उसे जब खाने में स्वाद नहीं लगा तो उसने कोरोना टेस्ट कराया जिसमें वह पॉजिटिव पाया गया।
