Share this News
नई दिल्ली 9 अगस्त ( KRB24NEWS ) : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कृषि इंफ्रास्ट्रक्चर फंड के तहत 1 लाख करोड़ रुपए की वित्तीय सुविधा को लॉन्च करेंगे। इससे कृषि उपज के रखरखाव, ट्रांसपोर्टेशन एवं मार्केटिंग सुविधाओं को बढ़ावा मिलेगा।
फंड की मदद से कृषि एसेट जैसे कोल्ड स्टोरेज, कलेक्शन सेंटर, प्रोसेसिंग यूनिट आदि को बनाने में मदद की जाएगी। इससे किसानों को उनके उत्पाद के लिए ज्यादा मूल्य मिलेगा, नुकसान कम होगा और प्रोसेसिंग बढ़ेगी।
इसके अलावा प्रधानमंत्री आज पीएम किसान सम्मान योजना के तहत साढ़े 8 करोड़ किसानों को 17 हजार करोड़ का फंड जारी करेंगे। योजना के तहत ये छठी किस्त होगी।