Share this News
रायपुर 8 अगस्त ( KRB24NEW ) : राजधानी में आज कांग्रेस समन्वय समिति की अहम बैठक है, जिसमें निगम मंडलों की दूसरी सूची पर मुहर लगेगी। इस बैठक में शामिल होने के लिए पीसीसी प्रभारी पीएल पुनिया कल शाम रायपुर पहुंच गए हैं। एयरपोर्ट पर पीसीसी चीफ मोहन मरकाम और मंत्री शिव डहरिया समेत कांग्रेस कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया, इस दौरान निगम मंडल में अपनी दावेदारी के लिए कई कांग्रेसी पुनिया को अपना बायोडेटा देते भी नजर आए।
दरअसल, आज पुनिया कांग्रेस समन्वय समिति की बैठक लेने वाले हैं, संभव है कि बैठक के बाद नामों की घोषणा कर दी जाए। पीएल पुनिया ने कहा कि समर्पित कार्यकर्ताओं को ही निगम-मंडलों में जगह मिलेगी। पुनिया ने कहा कि पार्टी के निष्ठावान कार्यकर्ताओं को भी जिम्मेदारी दी जा रही है। पुनिया आज बैठक के अलावा कई ज़िलों में बनने वाले जिला कांग्रेस भवन की तैयारियों को लेकर वरिष्ठ नेताओं से चर्चा करेंगे। संगठन की आगामी रणनीति पर भी चर्चा होगी। छत्तीसगढ़ के कई जिलों में बनने वाले कांग्रेस भवन की तैयारियों पर भी चर्चा की जाएगी।
वहीं, छत्तीसगढ़ में माता कौशल्या मंदिर और राम वनगमन पथ को लेकर पीएल पुनिया ने कहा राज्य की कांग्रेस प्रदेश के सांस्कृतिक और धार्मिक महत्व के स्थानों को सहेजने का प्रयास कर रही है।