Share this News
रायपुर 7 अगस्त ( KRB24NEWS ) : छत्तीसगढ़ में कोरोना का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है, रोजाना प्रदेश के अलग -अलग जिलों से नए संक्रमितों की पुष्टि हो रही है। वहीं, मौत के आंकड़ों में भी तेजी से इजाफा हो रहा है। इसी बीच स्वास्थ्य विभाग ने मेडिकल बुलेटिन जारी कर प्रदेश में कोरोना की स्थिति को लेकर जानकारी दी है। जारी बुलेटिन के अनुसार प्रदेश में आज कुल 298 नए मामले सामने आए हैं और 221 लोग डिस्चार्ज हुए हैं। वहीं आज सर्वाधिक 7 और कोरोना संक्रमित की मौत हो गई।
मिली जानकारी के अनुसार प्रदेश में आज रायपुर- 118, दुर्ग- 30, बिलासपुर- 28, कांकेर- 26, रायगढ़- 17, राजनांदगांव- 16, बलौदाबाजार- 9, नारायणपुर- 9, महासमुंद- 6, सूरजपुर- 5, जशपुर- 5, सुकमा- 5, जांजगीर- 4, बस्तर- 4, कोरिया- 3, गरियाबंद- 3, बालोद- 2, बेमेतरा- 2, दंतेवाड़ा- 2, कोरबा- 1, मुंगेली- 1, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही- 1 और सरगुजा- 1 मरीज की पुष्टि हुई है।
बता दें कि प्रदेश अब तक सामने आए कुल 11328 संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई है। इनमें से 8309 मरीज स्वस्थ होकर अपने घर लौट चुके हैं और 84 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं, 2935 मरीजों का उपचार जारी है।