Share this News
कोरबा पाली 14 नवंबर 2023(KRB24NEWS):
द रेडियंट पब्लिक स्कूल पाली में दीवाली त्यौहार के उपलक्ष्य में विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया, जिसमे बच्चों ने अपने कौशल को दिखाते हुए रंग बिरंगे रंगोली, आर्ट & क्राफ्ट, डांस, मेहंदी आदि का शानदार प्रदर्शन किया, कार्यक्रम में बच्चों के साथ टीचर्स का उत्साह मंत्रमुग्ध कर देने वाला था।
स्कूल प्रबंधन द्वारा समय-समय मे पढ़ाई के साथ ऐसी एक्टिविटी आयोजित की जाती है,
जिससे बच्चों में कौशल विकास के साथ उत्साह बना रहता हैं.
कार्यक्रम में टीचर्स द्वारा बच्चों को दिवाली का महत्व, सुरक्षित तरीको से दीवाली मनाने एवं पर्यावरण सुरक्षा की सिख दी गई.
कार्यक्रम को सफल बनाने में स्कूल प्रबन्धन के साथ टीचर्स मंजू,
कविता, सुनीता, नंदा, प्रतिभा, उमा,अंजलि, प्रियंका, ममता ज्योति, राजेश्वरी, शिवांगी, श्वेता आदि का विशेष सहयोग रहा.