Share this News

रजकम्मा(पाली)3अक्टूबर 2023(KRB24NEWS):
सत्य , अहिंसा के पुजारी बापूऔऱ गुदड़ी के लाल शास्त्री के जन्मदिन के अवसर पर स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय मदनपुर रजकम्मा में सर्वधर्म प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया। व्याख्याता विनोद जायसवाल ने इस दिवस के महत्व पर प्रकाश डालते हुए गांधी और शास्त्री के आदर्शो से सभा को अवगत कराया।जय जवान जय किसान के प्रवर्तक शास्त्री जी को प्रतिकूल परिस्थितियों में दृढ़ नेतृत्व के लिए अविस्मरणीय बताया।

कुमुदिनी राम ने गांधी जी को वैश्विक चेतना जागृत करने वाला,स्वावलंबन की सीख देने वाला युगपुरुष बताया।पुष्पक साहू ने शास्त्री जी को गरीबी रूपी कीचड़ में पले बढ़े कमल रूपी प्रधानमंत्री के पद को सुशोभित करने वाला बताया।छात्र-छात्राओं के द्वारा प्रस्तुत भाषण में जया यादव ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।

अगले चरण में राष्ट्रीय एकता एवं सद्भावना को प्रोत्साहित करने हेतु बालक-बालिकाओं ने पर्यावरण संरक्षण, पौधों के महत्व पर निबंध लेखन किया।जैव पारिस्थितिक एवं जल पारिस्थितिक तंत्र का सुन्दर चार्ट निर्माण कर बखूबी प्रदर्शन किया।तत्पश्चात स्टॉफ सहित विद्यार्थियों ने विद्यालय और सामुदायिक स्थल की पूरी दृढ़ता से सफाई कर अपने भावी पीढ़ियों को नई सीख देने का प्रयास किया।कार्यक्रम में भोला अहीर,शाला नायक प्रियांशु खांडे,सांस्कृतिक सचिव साहिल,साहित्यिक सचिव रागिनी एवं सौम्या का योगदान रहा।
