Share this News

बेरुत 5 अगस्त ( KRB24NEWS ) : लेबनान की राजधानी बेरुत में एक धमाके से पूरा शहर वीरान में तब्दील हो गया। पहले ये ऐसे लगा कि ये कोई परमाणु बम का धमाका हो। करीब 10 किलोमीटर का इलाका पूरी तरह से बर्बाद हो गया।

बताया जा रहा है कि जहां धमाका हुआ वहां 2750 टन से ज्यादा अमोनियम नाइट्रेट रखा था, जिसमें विस्फोट होने की वजह से इतनी बुरी हालत हुई है। यह एक छोटे परमाणु बम के फटने जैसा था। धमाके के बाद सड़कों पर गाड़ियां जल गईं। फ्लाइओवर पर चल रही गाड़ियां आपस में टकरा गईं। खिड़कियों से टूटे कांच मीलों तक उड़कर चले गए।

सड़कों पर लाशों के चीथड़े बिखरे पड़े थे। धमाके के बाद गंगनचुंबीय इमारत पलभर में धराशाई हो गई। बेरूत बंदरगाह के पास बनी इमारतें, घर और शॉपिंग कॉम्प्लेक्स सब टूट कर गिर गई हैं। अभी तक यह नहीं पता चला है कि यह धमाका हादसा था या फिर कोई आतंकी साजिश।

अस्पतालों में इतने घायल पहुंच गए हैं कि अब वहां जगह कम पड़ रही है। जॉर्डन के भूकंप विज्ञानी कहते हैं कि जितनी तेज धमाका हुआ है। उससे बेरूत के चारों तरफ 4.5 तीव्रता का भूकंप महसूस किया गया।

विस्फोट एक क्रम में शुरू हुए और लोगों को लगा कि बेरुत पोर्ट के पटाखा गोदाम में आग लगी है। अचानक तेज धमाका हुआ और उसने पूरे शहर को चपेट में ले लिया। धमाके के बाद नाइट्रिक एसिड के बादल भी बने हैं।