Share this News

कोरबा पाली 28 जून 2022(KRB24NEWS):
विवरण इस प्रकार है कि थाना पाली में विगत माह मई-जून 2023 में अलग अलग मोटरसायकल चोरी के संबंध में अलग अगल धाराओं के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया था। जिसकी पतातलाश हेतु पाली पुलिस द्वारा लगातार किया जा रहा था, कि रंगोले निवासी रवि किशान चौहान निवासी रंगोले थाना पाली से तीन मोटरसायकल जप्त कर अलग अलग धाराओं के तहत जेल भेजा गया है। जो जेल में निरूद्ध है। इस क्रम में दिनांक 18-04-2023 को थाना पाली में प्रार्थी रमेश कुमार उरांव पिता बुधराम उरांव, निवासी परसाभाठा, थाना बालको द्वारा अपने चोरी हुए मोटरसायकल का चेचिस नंबंर ME 4JC65DJKG097122 इन्जन नंबर JC 65EG0186099 अनुमानित लागत 20,000/-रूपये को कोई अज्ञात चोर के द्वारा चोरी कर ले जाने के संबंध में रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर तप्तीस किया जा रहा था, कि विवेचना के दौरान पाली पुलिस के द्वारा अज्ञात चोरों की लगातार पतासाजी किया जा रहा था, कि दिनाकं 27.06.2023 को मुखबिर सूचना पर शिवपुर पंचायत निवासी शिवा टोप्पो अपने घर के आंगन में एक साईन मोटरसायकल छुपाकर रखा है, सूचना मिलने पर पाली पुलिस द्वारा तत्काल संज्ञान में लेकर गवाह व स्टाफ के रवाना होकर मौके पर पहुंचकर शिवा टोप्पो को हिरासत में लेकर कर पूछताछ करने पर मोसा0 वाहन क्रमांक सीजी 11 एव्ही 2243 सीबी साईन ग्रे कलर को बंधियापारा सिल्ली से चोरी कर लाना बताये जिसे विधिवत् कार्यवाही कर आरोपी को दिनांक 27.06.2023 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड तैयार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया है। उक्त प्रकरण में आरोपी की पतासाजी हेतु थाना पाली में पदस्थ प्रआर.319 ईश्वर सिंह राजपूत, प्रआर. 909 लखन कौरव, आरक्षक 599 गितेश देवांगन, आरक्षक 654 शैलेन्द्र तंवर का विषेश योगदान रहा है।
