Share this News

कोरबा पाली 25 जून 2022(KRB24NEWS):
जनपद पंचायत पाली क्षेत्र क्रमांक 20 पोंड़ी के पुर्व जनपद सदस्य व कांग्रेस प्रवक्ता मिर्जा कय्यूम बेग के हाथों ग्राम पंचायत पोंड़ी में विभिन्न निर्माण तथा विकास कार्यों का भुमि पुजन किया गया! श्री बेग ने बताया कि उक्त सभी निर्माण कार्यों का भुमि पुजन तय कार्यक्रम के अनुसार पाली तानाखार क्षेत्र के विधायक श्री मोहित राम केरकेट्टा जी के हाथों संपन्न होना था किंतु चैतमा के पास हुए 4 व्यक्तियों के सड़क दुर्घटना की खबर सुनकर विधायक दुर्घटना ग्रस्त व्यक्तियों की हालचाल जानने मौका स्थल रवाना हो गये! उनकी अनुपस्थिति में श्री बेग द्वारा सीसी रोड निर्माण लीमघाट मोहल्ला 5 लाख, सीसी रोड निर्माण ठाकुर देव मोहल्ला 5 लाख, पुलिया निर्माण ठाकुर देव के पास नहर में 20 लाख शामिल है! इस दौरान सरपंच श्री होरी लाल बियार, पुर्व उप सरपंच विपीन कौशीक, पंचगण सहित कांग्रेस नेता गजेंद्र सिंह, विशेसर दास, रघुनंदन कश्यप,धनिराम कैवर्त, जग्गु नेताम, अश्वनी कश्यप, रामलाल बियार,अभिषेक बियार, क्षत राम सारथी, अंजोरी राम आदि ग्रामीण जन उपस्थित रहे!

