Share this News

कटघोरा20 जून 2022(KRB24NEWS)
पुरी के तर्ज पर अखिलेश्वर भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा आषाढ़ शुक्ल द्वितीया को ब्राम्हण मोहल्ला पुरानी बस्ती कटघोरा से हर्षोल्लास से निकाली गई।इस ऐतिहासिक रथयात्रा की शुरूआत 1965 में स्वर्गीय जगमोहन प्रसाद दुबे के द्वारा प्रारंभ की गई थी।जो आज अनवरत लोगो की आस्था से जुड़ी हुई है।दुबे जी की स्मृति में उनके शिष्य शुकलाल यादव जी के द्वारा यह कार्य अनवरत जारी है।

शुकलाल यादव ने अपनी पुरानी यादों को साझा करते हुए बताया कि जगमोहन दुबे जी के द्वारा राधा कृष्ण की प्रतिमा के साथ पुरानी बस्ती के मोहल्ले में आषाढ़ द्वितीया के दिन झांकी निकाली जाती थी।पर अब यह विराट स्वरूप में पूरे नगर का भ्रमण करती है।इस बार भगवान की मौसी के घर के रूप में अशोक जायसवाल के निवास का चयन किया गया है।

सनातनियों की आस्था और श्रद्धा को संजोए हजारों श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है।नगरवासी कृष्ण,बलराम और बहन सुभद्रा के रथ की रस्सी को खींच कर अपने आप को धन्य महसूस कर रहे है।जगन्नाथ स्वामी का रथ 28 जून दशमी तिथि को पुनः नगर भ्रमण करते पुनः मंदिर पर स्थापित हो जाएगी।

