हरदीबाजार पूरानी बस्ती में संगीतमय श्रीमद् भागवत महापुराण ज्ञान यज्ञ कथा का आयोजन 7 जून को भव्य कलश यात्रा से प्रारंभ होकर 14 जून तक तुलसीवर्षा, सहस्त्र धारा, ब्रह्मभोज व पूर्णाहुति से कथा का समापन होगा,व्यासपीठ से कथा वाचक पंडित श्रीदेव कृष्ण शर्मा महाराज (टेमर सक्ती) वाले के द्वारा 7 जून से 14 जून तक कथा का आयोजन होगा । कथा का आयोजन प्रतिदिन दोपहर 3:00 बजे से राधे कृपा तक कथा का रसपान कराया जाएगा इस दौरान आयोजक कमलेश राठौर,श्रीमती संध्या राठौर ने गांव व क्षेत्र के लोगों से अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर कथा श्रवण व भोग भंडारे करने का आग्रह किया है ।