Share this News
कोरबा बांकीमोंगरा 01 जून 2022(KRB24NEWS):

कोरबा बांकीमोंगरा क्षेत्र में समस्या तो बहुत है चाहे पानी हो , सड़क हो या अन्य को लेकर , लेकिन एसईसीएल इन सब समस्याओं को दूर नहीं कर पा रहे हैं जिससे क्षेत्र की ग्रामीणों में भारी आक्रोश नजर आ रहे हैं । हाल ही में 26 मई 2023 को युवा कांग्रेस कोरबा ( ग्रामीण ) के जिलाध्यक्ष विकास सिंह के नेतृत्व में पानी व सड़क की समस्या को लेकर एसईसीएल सुराकछार उपक्षेत्र प्रबंधन को ज्ञापन सौंपा गया था कि बांकीमोंगरा क्षेत्र के बांकी दो नंबर , चार नंबर , मढ़वाढोडा़ , पुरैना क्षेत्र एसईसीएल प्रभावित क्षेत्र है । जहां हजारों ग्रामीण निवास करते हैं ,

जहां गर्मी आते ही पानी की समस्या एक विकराल रूप ले लेती है , पुर्व में बांकी खदान से सभी गांव , बस्ती , मोहल्ले में पानी कि सप्लाई की व्यवस्था कि गई थी । महज कुछ वर्ष पहले खदान बंद होते ही पानी देना बंद कर दिया गया है जो कि एक बड़ी गंभीर समस्या है ,

बांकी मुख्य खदान से जो पानी बाहर बहाया जा रहा है उसे फिल्टर कर पीने योग्य बनाकर सभी स्थानों में दिया जाए एवं बांकी दो नंबर से घुड़देवा बुधवारी बाजार तक रोड़ का भी नवनीकरण किया जाए । जिसके लिए पुर्व में एसईसीएल को पत्र सौंपकर अवगत कराया गया था

इसके बावजूद एसईसीएल प्रबंधन द्वारा अभी तक किसी प्रकार की कोई सूध नहीं लिया गया जिसके बाद पुनः उसी मांग को लेकर युवा कांग्रेस कोरबा ग्रामीण विकास सिंह के नेतृत्व में ग्रामीणजन सुराकछार उपक्षेत्र के प्रबंधन को 26 मई को ज्ञापन सौंपकर अवगत कराया गया था और एक सप्ताह की चेतावनी भी दिया गया था कि इस प्रकार की मांग को जल्द से जल्द पुरा नहीं किया जाएगा तो युवा कांग्रेस कोरबा ( ग्रामीण ) ग्रामीणों की हक के लिए चक्काजाम कर विरोध प्रदर्शन किया

जाएगा जिसका जवाबदारी स्वयं एसईसीएल प्रबंधन की होगी । इसके बावजूद एसईसीएल प्रबंधन की आंख नहीं खुली और मजबूरन दो नंबर , चार नंबर , बांकी बस्ती , पुरैना , मढ़वाढोडा़ के ग्रामीणों को चक्काजाम करना पडा़ साथ ही युवा कांग्रेस कोरबा ( ग्रामीण ) विकास सिंह के नेतृत्व में युवा कांग्रेस व कांग्रेस कार्यकर्तागण कि इस आंदोलन में पुरा समर्थन रहा । आंदोलन सुबह 9 बजे प्रारंभ हुई जहां आसपास क्षेत्र के ग्रामीण , महिलाएं , युवा कांग्रेस व कांग्रेस के कार्यकर्तागण द्वारा चक्काजाम को एसईसीएल के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए विरोध प्रदर्शन किया गया । प्रदर्शन के दौरान नीचे स्तर के एसईसीएल की अधिकारियों की आना-जाना लगा रहा है लेकिन इससे ग्रामीण संतुष्ट नहीं हुए जिसके कारण अधिकारियों को बार-बार वापस लौटना पड़ा । इधर बांकी दो नंबर में हो रहे चक्काजाम को सुनकर ग्रामीणों की समर्थन में कटघोरा विधानसभा क्षेत्र के विधायक पुरुषोत्तम कंवर भी धरना स्थल पहुंचकर एसईसीएल के अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई । चक्काजाम के 4 घंटे बाद एसईसीएल सुराकछार उपक्षेत्र के प्रबंधन सहित अधिकारीगण धरना प्रदर्शन स्थल पहुंचे और विधायक कंवर सहित ग्रामीणों से समस्याओं के संबंध चर्चा किया गया उसके बाद ग्रामीणों को एसईसीएल प्रबंधन लिखित पत्र देकर आश्वासन दिये हैं कि ग्रामीणों की जो मांग है उसे जल्द पुरा किया जाएगा । तब जाकर चक्काजाम समाप्त हुआ चक्काजाम लगभग 5 घंटे तक चला इस दौरान सड़क के दोनों ओर एसईसीएल सहित अन्य छोटे – बड़े वाहनों का लबीं लाईने लगी रही एक तरफ मानों जाम की स्थिति बना हुआ था ।*एसईसीएल द्वारा लिखित आश्वासन में कहां गया कि ।*1ः-कल दिनांक 2 जून से सुबह से दो टाईम पानी की व्यवस्था किया जाएगा2ः-पानी कि व्यवस्था के लिए कमसे कम 10 टैंकर अलग-अलग स्थानों में भेजा जाएगा ताकि ग्रामीण टैंकर के माध्यम से पानी प्राप्त कर सके3ः-बांकी से घुड़देवा बुधवारी बाजार तक की जर्जर सड़क की सुधार कार्य जल्द किया जाएगा एवं नवनीकरण के लिए उच्च अधिकारियों को अवगत कराया जाएगा उसके बाद सड़क की नवनीकरण किया जाएगा तबतक जर्जर सड़क सुधार जल्द किया जाएगा ।4ः-चार नंबर में जल्द स्टाप डेम बनाया जाएगा ताकि ग्रामीण को पानी की सुविधा मिल सके5ः-जल्द ही नई पाईपलाईन बिछाकर पानी की कनेक्शन दिया जाएगा ताकि ग्रामीणों को पानी सुविधा मिल सके एवं आसपास के तालाबों में पानी भरा जाएगा ताकि ग्रामीण खेती-किसानी के साथ-साथ स्नान और अन्य कार्यों के लिए पुरा कर सके ।6ः-पानी कनेक्शन के पाईपलाईन लगाते तक ग्रामीणों को 10 टैंकर के माध्यम से प्रतिदिन सुबह -शाम ग्रामीणों को पानी दिया जाएगा ।इस भव्य चक्काजाम में युवा कांग्रेस कोरबा ( ग्रामीण ) के जिलाध्यक्ष विकास सिंह का महत्वपूर्ण योगदान रहा इस दौरान कटघोरा विधायक पुरुषोत्तम कंवर सहित पार्षद पवन गुप्ता , विनय विझवार , पुर्व एल्डरमैन परमानंद सिंह , जिला कांग्रेस कमेटी कोरबा शहर के उपाध्यक्ष प्रदीप अग्रवाल , विधायक प्रतिनिधि अखिलेश सिंह , कांग्रेस बांकीमोंगरा ब्लॉक अध्यक्ष संजय आजाद , नवलकिशोर पंडित , शैलेंद्र मिश्रा , फिरोज अनंत , किशन महंत , मनीष शर्मा , अमरुदास महंत , अर्जुन कंवर , गोपाल यादव सहित बांकी दो नंबर , बाकी बस्ती , चार नंबर , मढ़वाढोडा़ , पुरैना , मोंगरा के सैकड़ों ग्रामीणजन , युवा कांग्रेस व कांग्रेस के कार्यकर्तागण का महत्वपूर्ण योगदान रहा । प्रशासन से कटघोरा तहसीलदार , आरआई एवं शांति व्यवस्था के लिए बांकीमोंगरा , कुसमुंडा , दीपका की पुलिस प्रशासन भी उपस्थित थे ।

राजू सैनी की रिपोर्ट