Share this News
पाली 25 मार्च 2023(KRB24NEWS)
वरुण अवतार भगवान झूलेलाल की जयंती नगर पंचायत पाली में हर्षोल्लास के साथ मनाई गई।इस कार्यक्रम के दौरान पूरे छेत्र में झूलेलाल का जयघोष गुंजायमान रहा।नगर पंचायत पाली पूज्य सिंधी पंचायत द्वारा दोपहर को भगवान झूलेलाल की शोभायात्रा निकाली गई,इसमें बड़ी संख्या में सिंधी समाज सहित अन्य समाज के लोग शामिल हुए। भगवान झूलेलाल की विधि-विधान से पूजा अर्चना करने के बाद समाज के उत्साही युवाओं ने नगर में झांकी के साथ शोभायात्रा निकाली। शोभा यात्रा सिंधी कालोनी से प्रारंभ हुई जो अटल चौक, बृहस्पति बाजार, पुराना बस स्टैंड ,गांधी चौक, मुख्य मार्ग होते हुए शिव मंदिर चौक पहुंची। यहां से वापस सिंधी कॉलोनी पहुंची। शोभा यात्रा के दौरान रास्ते भर चना पूड़ी, हलवा, शरबत का प्रसाद लोगों को बांटा गया। झूलेलाल शोभा यात्रा में डीजे की धुन पर रास्ते भर युवा डीजे की धुन पर झूमते नाचते रहे।