Share this News
कोरबा 21 मार्च 2023/(KRB24NEWS):
राज्य शासन द्वारा 23 मार्च 2023 दिन गुरूवार को चैट्रीचण्ड्र (चैतीचांद) महोत्सव के लिए राज्य के समस्त नगर निगम व नगर पालिका क्षेत्रों में सामान्य अवकाश घोषित किया गया है। उक्त दिवस पर राज्य में सभी बैंक एवं अन्य शासकीय वित्तीय संस्थाएं, कोषालय, उप कोषालय, सहकारी बैंक आदि खुले रहेंगे। नया रायपुर स्थित सभी शासकीय कार्यालय खुले रहेंगे। साथ ही प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों में भी सभी शासकीय कार्यालय खुले रहेंगे।/अग्रवाल/