Share this News
कोरबा 15 मार्च 2023(KRB24NEWS):

राज्य स्तरीय फैंशन एफिनिटी द्वारा आयोजित फैशन शो में विभिन्न जिलों से प्रतिभागियों को आँडिशन द्वारा चुना गया है,जिसमें कोरबा से पियूषा राय को चयनित किया गया है, पियूषा राय का मानना है कि वह यह जीत भी हासिल करके रहेंगी ,वह प्रगतिनगर दीपका निवासी प्रबल राय माता प्रिया राय की सुपुत्री है,पियूषा बचपन से ही वे अपने पढ़ाई और रुचि को बराबर महत्व देते आई है, इन्हें गाना,डांस एवं मँडलिंग बहुत पसंद है ,आगे वह छत्तीसगढ़ राज्य और भारत देश का नाम रौशन करना चाहती है,जिसके लिऐ इनके परिवार, मित्रगण ने संपूर्ण सहयोग व शुभकामनाएं दी है ।

हरदी बाजार राजाराम राठौर