Share this News

कोरबा पाली 14 मार्च 2023(KRB24NEWS):
नगर पंचायत मुख्यालय पाली एवं आसपास के देव स्थलों,देवी मन्दिरों में चैत्र नवरात्रि पर्व धूमधाम से मनाने की तैयारियां जोरों से चल रही है।पाली क्षेत्र में 22 मार्च से 29 मार्च तक चैत्र नवरात्र पर्व मनाया जाएगा। नगर पंचायत क्षेत्र के मुख्य मार्ग स्थित शक्ति दाई मंदिर, महामाया देवालय, काली मंदिर मादन, ठाकुर देव स्थल पटेलपारा, बड़ा देव शक्ति स्थल ,जलाराम मंदिर में शारदीय नवरात्र पर्व भक्ति भाव से मनाने स्थानीय पूजा विकास समिति तैयारियों को अंतिम रूप दे रहे हैं। मंदिर को रंग रोगन और साज-सज्जा कराई जा रही है।कलश भवन में सैकड़ों मनोकामना ज्योति कलश प्रज्वलित किए जाएंगे ।जिसके लिए कलश भवन को भी सजाया संवारा जा रहा है। इस वर्ष घृत, तेल और जवारा के लिए राशि निर्धारित कर पंजीयन का कार्य भी चल रहा है। मंदिरों में पूजन हवन,जगराता आदि के लिए इंतजाम किए जा रहे हैं। पाली के अलावा सकरिया पाठ मुनगाडीह, वनदेवी चेपारानी, महामाया मंदिर चैतमा ,दुर्गा मंदिर पोड़ी ,काली महामाया मंदिर लाफा,बाम्हन पाठ पंडरापथरा, आदि सहित गांव गांव के देव स्थलों में जवारा बोये जाएंगे ।जिसकी भी तैयारियां की जा रही है।
*चैतुरगढ़ हेतु आज बैठक*
आदि शक्ति माँ महिषासुर मर्दिनी देवी मन्दिर चैतुरगढ़ मे समिति विवाद के बाद पुरातत्व विभाग ने मंदिर की सुरक्षा को दृष्टिगत रख मंदिर में ताला जड़ दिया है। इस समस्या के निराकरण के लिए पाली एसडीएम शिव बनर्जी की अध्यक्षता में पाली विश्रामगृह मे उभयपक्ष की बैठक का आयोजन 15 मार्च बुधवार को किया गया है ।इसके बाद मंदिर के पट खुलने का रास्ता तय होगा ।हालांकि धार्मिक एवं जन कल्याण ट्रस्ट और लाफ़ागढ़ परमार्थिक धर्मस्व ट्रस्ट के द्वारा नवरात्र पर्व मनाए जाने को लेकर अपनी-अपनी तैयारी आरंभ कर दी गई है।दोनों ही समिति के द्वारा मनोकामना ज्योति कलश संपर्क केंद्र पर रसीद बुक उपलब्ध करा दिया गया है।


