Share this News
कोरबा-13 मार्च 2023(KRB24NEWS):

कलार महासम्मेलन 2023 में समाज के लोगो मे राजनैतिक चेतना जागृत करने के उद्देश्य से रायपुर के साइंस मैदान में विशाल आयोजन किया गया। प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल प्रथम सत्र में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए।मुख्यमंत्री का स्वागत कोरबा जिला के रामगोपाल डिक्सेना राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष,विनोद जायसवाल राष्ट्रीय सचिव,राजेन्द्र जायसवाल युवा अध्यक्ष ने स्मृतिचिन्ह और स्वसहायता समूह द्वारा निर्मित कोदो कुटकी मिष्ठान्न से किया।

समाज की मुख्य मांग विधानसभा में आबादी के हिसाब से भागीदारी की मांग रखी गई,जिसे प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम ने अपने कार्यसमिति में प्रमुखता से विचार करने की बात कही।माता बहादुर कलारिन के जन्मदिवस पर ऐच्छिक अवकाश की मांग को स्वीकारते हुए मुख्यमंत्री ने मंच से इसकी घोषणा की ।

द्वितीय सत्र में दुर्ग के सांसद विजय बघेल एवं पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने समाज के लिए 10 सीट की बात को गंभीरता से लेते हुए इसे पार्टी चयन समिति तक पहुचाने की बात कही।माननीय बी के हरिप्रसाद,डॉ विनय जायसवाल विधायक मनेन्द्रगढ़,संगीता सिन्हा विधायक संजारी बालोद,कार्यक्रम संयोजक देवेन्द्र जायसवाल, अध्यक्ष राजा जायसवाल सहित समाज के शीर्षस्थ पदाधिकारी मंच पर आसीन थे।