Share this News
समिति के प्रमुख लोग पुलिस के रहेंगे संपर्क में, हुड़दंग होने पर तुरंत देंगे थाना प्रभारी को सूचना
कोरबा पाली 5 मार्च 2023(KRB24NEWS)

होली का अवसर जिले में आपसी सौहार्द और भाईचारे के साथ मनाया जाए, इसके लिए एसपी उदय किरण ने सभी थाना चौकी प्रभारियों को शांति समितियों की बैठक लेकर चर्चा करने और सहयोग लेने का निर्देश दिया थे।इसके तहत पाली थाना प्रभारी ने पाली थाना मे कार्यपालिक दण्डाधिकारी नरेंद्र कंवर ,नगर पंचायत अध्यक्ष उमेश चंदा की मौजूदगी में जनप्रतिनिधि, गणमान्य,नागरिकों,पत्रकारों,समाज प्रमुखों के साथ शांति समिति की बैठक सम्पन्न हुई।

इसमें होली पर्व आपसी भाईचारा को कायम रखते हुए सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने अपील की।होलिका दहन के तय स्थानों के बारे जानकारी ली, अफवाहों पर ध्यान ना देंने। शांति व कानून व्यवस्था बनाए रखने जगह-जगह पुलिस तैनात रहेगी और लगातार पेट्रोलिंग की जाएगी।पाली थाना प्रभारी निरीक्षक राजीव श्रीवास्तव ने कहा कि होली में जबरन रास्ता रोकने, किसी के ऊपर रंग लगाने, केमिकल युक्त रंगों का प्रयोग, शराब पीकर वाहन चलाने, दोपहिया वाहन में तीन सवारी बैठने, तेज गति से और पटाखा के आवाज वाले सायलेंसर लगाने पर, प्रतिबंधित मुखौटा बेचने या उपयोग करने पर, शासकीय संपत्ति को नुकसान पहुंचाने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

दोनो पर्व को देखते हुए पाली थाना प्रभारी के द्वारा एक व्हाट्सएप ग्रुप बनाया गया है जिसमे सभी विभाग के प्रमुख, जनप्रतिनिधि गणमान्य नागरिक आदि जुड़े रहेंगे ताकि किसी भी परिस्थिति पर तत्काल सहायता दिया जा सके। डॉ हेमंत पैकरा के द्वारा बैठक में कहा गया कि अतिरिक्त चिकित्सा की व्यवस्था की जाएगी। कही भी एक्सीडेंट होने पर तत्काल फोन के माध्यम से या बनाएं गए ग्रुप के माध्यम से सूचना मिलने पर मरीज के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र आने से पहले उपचार की पूरी व्यवस्था कर ली जाएगी।

ताकि समय रहते मरीजों को चिकित्सा का लाभ मिल सके। पार्षद पिंटू अग्रवाल, सोना ताम्रकार, रघु दुबे,डी. आर.ठाकुर (ए एस आई) ,वकील राजेश राठौर, मुकेश श्रीवास्तव, सुल्तान अली, टिल्लू खान , विजय ठाकुर ,मानिक डिक्सेना, प्रधान आरक्षक ईश्वर सिंह ठाकुर, हिरावन श्रोते, गीतेश देवांगन, बिर्जेश कंवर , तेज प्रकाश तेजा,संजय डिक्सेना,सुरेंद्र सिंह ठाकुर, रितेश जायसवाल,दीपक शर्मा , शंकर दीवान, तारकेश्वर पटवा, संतराम पटेल विशाल मोटवानी, विभु कश्यप, आदि उपस्थित रहें।