Share this News
कटघोरा 28 जुलाई ( KRB24NEWS ) : कटघोरा नगरपालिका क्षेत्र अंतर्गत तहसील भांठा में एक किराना व्यवसायी को लॉकडाउन के दौरान दुकान खोलकर सामानों की बिक्री करना काफी महंगा पड़ गया. एसडीएम श्रीमती सूर्यकिरण तिवारी की अगुवाई में पहुंची तहसीलदार व सीएमओ की टीम ने व्यवसायी पर 11 हजार रुपये का अर्थदण्ड आरोपित किया है साथ ही राजस्व व नगरीय प्रशासन ने उनसे एक शपथपत्र भी लिया है जिसमे आने वाले दिनों में शासन-प्रशासन द्वारा निर्देशित लॉकडाउन का अक्षरशः पालन की बात स्वीकार की गई है.
गौरतलब है कि तहसील क्षेत्र वार्ड क्रमांक 02 की पार्षद ममता अग्रवाल का निवास है. पार्षद का दुर्गा किराना के नाम से दुकान भी वही मौजूद है. पिछले महीने हुए लॉकडाउन के दौरान भी व्यवसायी व पार्षद पति दुर्गा अग्रवाल के खिलाफ लॉकडाउन के उल्लंघन की शिकायतें मिलती रही थी. प्रशासन ने पूर्व में भी उसपर जुर्माने की कार्रवाई करते हुए समझाइस दी थी बावजूद वे इन निर्देशों और समझाइस को दरकिनार करते हुए आम लोगो को प्रतिबंधित समय मे परचून सामान उपलब्ध कराया जा रहा था. निरीक्षण व कार्रवाई के दौरान कटघोरा अनुविभागीय अधिकारी श्रीमती सूर्यकिरण तिवारी, तहसीलदार रोहित सिंह, नायब तहसीलदार रविकान्त राठौर, मुख्य नगरपालिका अधिकारी जेबी सिंह, नपा के कर्मी फराज खान व अन्य मौजूद थे.