Share this News
कोरबा 28 जुलाई ( KRB24NEWS ) : छत्तीसगढ़ में कोरोना संकृमित मरीजों का आंकड़ा दिन प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है। प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कल लॉक डाउन 6 अगस्त तक बढ़ाने की घोषणा की थी, साथ ही सभी जिलों के कलेक्टरों को जिले की स्थिति को देखते हुए निर्णय लेने के लिए निर्देश दिए थे। आज कोरबा जिले में 6 अगस्त तक लॉकडाउन बढ़ा दिया गया है। कोरबा कलेक्टर श्रीमती किरण कौशल ने इस संबंध में आदेश जारी किया है। जिसमें नगर निगम,नगर पालिका, नगर पंचायत, में 6 अगस्त तक लॉक डाउन यतावत रहेगा। आदेश के तहत किराना दुकानें को 29 एवं 30 जुलाई को सुबह 6 से 10 बजे तक खोलने की अनुमति दी गई है। इसी तरह राखी व त्यौहार में उपयोग आने वाली आवश्यक सामग्री का वितरण भी किराना दुकानों के माध्यम से ही करने का आदेश दिया।