Share this News
बिलासपुर1 अक्टूबर 2022(KRB24NEWS)

राष्ट्रीय स्तर पर पत्रकारों के हित के लिए काम करने वाली संस्था पत्रकार एकता समन्वय समिति द्वारा सुरेश सिंह बैस को समिति के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष आशीष बरनवाल की अनुशंसा पर राष्ट्रीय अध्यक्ष विश्वामित्र मिश्रा द्वारा छत्तीसगढ़ प्रदेश का प्रभारी नियुक्त किया गया है।

पत्रकार एकता समन्वय समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष विश्वामित्र मिश्रा ने श्री बैस की नियुक्ति पर हर्ष व्यक्त किया है, और कहा है कि इनके जैसे वरिष्ठ पत्रकार की नियुक्ति से निश्चित ही छत्तीसगढ़ प्रदेश में पत्रकारों के हित और उनके लिए किये जा रहे संघर्ष में तेजी आएगी। उन्होंने श्री बैस को अपनी शुभकामनाएं देते हुए संगठन के विस्तार और कार्य में तेजी लाने की अपेक्षा रखी है।