Share this News
हरदी बाजार 30 सितम्बर 2022(KRB24NEWS):
हरदी बाजार मेन रोड स्थित नीलम किराना दुकान के समीप ट्रैक्टर जो मिक्चर मशीन लेकर आ रहा था जो कि मोटरसाइकिल चालक हॉस्पिटल सामने हरदी बाजार निवासी एसईसीएल कर्मी राधेलाल रात्रे को ट्रैक्टर चालक ने लापरवाही पूर्वक चलते हुए ट्रेक्टर के चपेट में ले लिया जिसे तत्काल हरदी बाजार पुलिस के द्वारा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में उपचार के लिया लाया गया पीड़ित के स्थिति को देखते हुए ड्राक्टर ने दीपका नेहरू शताब्दी रिफर किया गया जहाँ उपचार के दौरान ड्राक्टर ने मृत घोषित कर दिया, फिलहाल हरदी बाजार पुलिस ट्रैक्टर को अपने सुपुर्द में ले लिया है, राधेलाल रात्रे एक समाजसेवी के साथ-साथ सामाजिक व्यक्ति थे इनके देहांत होने से क्षेत्र में शोक की लहर हो गई है यह घटना शाम लगभग 7:30 बजे की बताया जा रहा है।