Share this News
जर्जर भवन को देख कर जिला पंचायत सदस्य ने लिया संज्ञान में
हरदी बाजार 29 सितम्बर 2022(KRB24NEWS)
पाली विकासखंड के रामपुर संकुल अंतर्गत ग्राम पंचायत अंडीकछार के माध्यमिक शाला स्कूल का हाल बेहाल जर्जर भवन में बैठ कर छात्र पढ़ने को मजबूर है क्षेत्र के जिला पंचायत सदस्य प्रेमचंद पटेल अपने क्षेत्र के स्कूलों में दौरा करने पहुंचे इस दौरान देखा कि माध्यमिक शाला स्कूल अंडीकछार का भवन पूरी तरह से जर्जर हो चुका है
जो कि पुराने भवन होने की वजह से यह नजारा सामने आया है इसके लिए विभाग से बाते की है , जिला पंचायत सदस्य प्रेमचंद पटेल ने बताया कि आने वाले बैठक में मुद्दा को उठाया जाएगा और जल्द ही नया स्कूल भवन बनाने के लिए स्वीकृति राशि की मांग की जाएगी फिलहाल जिला पंचायत सदस्य द्वारा बच्चों को उस जगह से दूर दूसरे कमरे में बैठाने को बोला गया है ।