Share this News
कोरबा हरदी बाजार 27 सितम्बर 2022(KRB24NEWS):
ग्राम पंचायत कोरबी झालापारा मोहल्ला में मंदार के ताल के साथ भव्य कलस यात्रा के साथ पूजा अर्चना किया गया और माता का स्थापन हुवा है जिसमें पाली पूर्व जनपत उपाध्यक्ष सुनील शर्मा बढ़ चढ़ कर भाग ले रहे हैं ।
कोरबी झालापारा मोहल्ला में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी दुर्गामाता का आयोजन किया गया दुर्गा माता जिसमे कलस यात्रा दुर्गा पंडाल से लेकर के महामाया देवी मंदिर में पूजा अर्चना कर तालाब से जल लेकर फिर दुर्गा माता के चरणों को जल से धोकर पूजा पाठ किया गया और मोहल्ला के माता बहनों भीई बुज़ुर्ग सभी बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिए जिसमे सैकड़ों की संख्या उपस्थित थे जिसमें पाली पूर्व जनपत उपाध्यक्ष सुनील शर्मा , बलदेव सिंह तंवर ,रामायण राठौर,भास्कर साहू ,टीका राम साहू ,हरिसाहू ,अभिषेक तिवारी ,हरि महाराज ,अवध प्रसाद तिवारी ,सियाराम साहू ,जगेस्वर यादव , एवं समस्त ग्रामवासी उपस्थित थे औऱ गांव के लोगो मे बहुत खुशी का माहौल देखा जा रहा जिसमे बच्चे बूढ़े सभी बढ़ चढ़ कर भाग ले रहे हैं।