Share this News
बम्हनीकोन में तीन दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता हुआ संपन्न
हरदी बाजार 27 सितम्बर 2022(KRB24NEWS)
पाली ब्लाक अंतर्गत ग्राम पंचायत बम्हनीकोना में पंचायत स्तरीय तीन दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता संपन्न हुआ कार्यक्रम में अतिथियों के द्वारा विजेता टीम को पुरस्कृत किया गया,जिसमे प्रथम पुरस्कार ग्राम लिम्हा के टीम को ₹7001 व शील्ड से पुरस्कृत किया गया, वहीं दूसरा ईनाम ग्राम खोड़री को ₹5001 व शील्ड से सम्मानित किया गया, तीसरा ग्राम बम्हनीकोना टीम को ₹3001 व शील्ड से पुरस्कृत किया गया, वहीं चतुर्थ पुरस्कार गुररू मुड़ा को ₹1001 व शील्ड से पुरस्कृत किया गया ,कबड्डी प्रतियोगिता में कुल 48 टीम भाग लिए थे जोकि 23 से 25 सितंबर तक तीन दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता चला इस दौरान मुख्य रूप से उपस्थित क्षेत्र के जिला पंचायत सदस्य सभापति प्रेमचंद पटेल, सरपंच घनश्याम सिंह नेटी,रघुराज सिंह उइके,शिवलाल यादव, उपसरपंच गंगाराम मरकाम, सचिव श्रीमती संतोषी आनंद, पूर्व सरपंच श्रीमती कविता राज ,शत्रुघ्न सिंह नेटी, आत्माराम, बलराम ,कृष्णा, मनोज कश्यप ,रामाधार ,अजय, प्रदीप ,देवा, नागेश्वर ,हितेश ,अभिषेक, हेमसिंह, उत्तम मराबी, मनीष सहित ग्रामवासी उपस्थित रहे और इस कबड्डी का खेल का आनंद उठाएं लगातार ग्राम पंचायत बम्हनीकोन में कबड्डी का आयोजन हर वर्ष कराया जाता है ईस वर्ष भी बड़ी धूमधाम से कबड्डी प्रतियोगिता संपन्न हुआ ।