Share this News
कोरबा/हरदीबाजार 23 सितम्बर 2022(KRB24NEWS)

शासकीय ग्राम्य भारती महाविद्यालय हरदीबाजार में एम.ए. समाज शास्त्र तृतीय सेमेस्टर के छात्र-छात्राओं ने एम.ए. प्रथम सेमेस्टर छात्र छात्राओं के लिए स्वागत समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ.टी.डी. वैष्णव,प्राध्यापक डॉ.अखिलेश पांडे विभागाध्यक्ष अंग्रेजी,डॉ. आई.के. कौशिक विभागाध्यक्ष हिंदी,कुलवंत तिर्की विभागाध्यक्ष समाज शास्त्र, डॉ.प्रमोद राठौर,शिव कुमार दुबे,हरनारायण कश्यप,के.डी.वैष्णव,पुष्पा वस्त्राकार,देवकुमारी टंडन स्वागत समारोह में शामिल हो कर सभी छात्र-छात्राओं को आशीर्वचन प्रदान किये।

स्वागत समारोह के कार्यक्रम में सरस्वती माता के समक्ष दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए प्राचार्य डॉ.टी.डी. वैष्णव ने नवागंतुक छात्र – छात्राओं को सेमेस्टर परीक्षा पद्धति से अवगत कराया एवं सभी छात्र-छात्राओं की कुशलता एवं उज्जवल भविष्य की कामना की। इस कार्यक्रम में अंजू यादव,कुसुम कैवर्त,वीरेंद्रपाल,स्मिता रात्रे,मुस्कान कश्यप,सेजल विश्वकर्मा,दीपा,सुनीता, सीमा कंवर,पूजा,ममता कंवर छात्र छात्राएं उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम को समाज शास्त्र तृतीय सेमेस्टर छात्राएं दीपक यादव, यूप नारायण यादव,लक्की जायसवाल,संजू लहरे,जगदम्बा राठौर,सुप्रिया राठौर,ज्योति लहरे,कविता कंवर,रामप्यारी कोराम,निशा कंवर,सीमा कंवर,निरुपमा कंवर,नीलिमा कंवर,रमशीला,सरस्वती कंवर,प्रीति राठौर,अन्नपूर्णा राठौर कार्यक्रम को सफल बनाया प्राध्यापकगण एवं छात्र – छात्राएं उपस्थित रहे।

हरदी बाजार विनोद उपाध्याय