Share this News
अवैध रूप से शराब रखकर बिक्री करने वाला आरोपी गिरफ्तार
  • आरोपी के कब्जे से 24 लीटर कच्ची महुआ शराब बरामद।
हरदी बाजार 23 सितम्बर 2022(KRB24NEWS):

पुलिस अधीक्षक कोरबा संतोष सिंह,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कोरबा अभिषेक वर्मा, नगर पुलिस अधीक्षक दर्री लितेश सिंह द्वारा निजात अभियान के तहत गांजा एवं अवैध शराब पर प्रभावी कार्यवाही करने निर्देशित किया गया है। वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में चौकी हरदीबाजार क्षेत्र में अवैध शराब बिक्री करने वालों पर लगातार कार्यवाही की जा रही है। इसी तारतम्य में आज दिनांक 23.09.2022 को जरिये मुखबीर से सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम कटसिरा निवासी परमेश्वर यादव सामुदायिक भवन कटसिरा के पास महुआ शराब की बिक्री कर रहा है कि सूचना पर हमराह स्टाफ एवं गवाह को साथ लेकर मौके पर जाकर रेड कार्यवाही करने पर परमेश्वर यादव के कब्जे से तीन पृथक पृथक प्लास्टिक के जरीकेन में भरी कुल 24 लीटर हाथ भट्ठी की बनी कच्ची महुआ शराब बरामद कर जप्त किया गया जिससे आरोपी का कृत्य धारा सदर 34 (2) आब. अधि. का घटित करना पाये जाने से आरोपी के खिलाफ अपराध क्रमांक 482/2022 धारा 34 (2) आबकारी अधिनियम* कायम कर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायायिक हिरासत में भेजा गया। उपरोक्त कार्यवाही में उप निरीक्षक मयंक मिश्रा चौकी प्रभारी हरदीबाजार, आरक्षक संजय चन्द्रा, आरक्षक प्रवीण राजवाड़े, आरक्षक प्रफुल्ल साहू,आरक्षक गौकरण श्याम, आरक्षक गौतम पटेल की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

हरदी बाजार विनोद उपाध्याय की रिपोर्ट