Share this News
कोरबा 22 सितंबर 2022/(KRB24NEWS):

शैक्षणिक सत्र 2022-23 एवं 2022-24 अंतर्गत शासकीय आईटीआई में प्रवेश के लिए अंतिम तिथि बढ़ा दी गयी है। चयन सूची में शामिल आवेदक अब 30 सितम्बर तक प्रवेश ले सकते है। आईटीआई में आनलाईन प्रवेश के लिए तिथिवार कैलेण्डर जारी किया गया है। इसके अंतर्गत आवेदकों को छत्तीसगढ़ आनलाईन पोर्टल में इच्छित संस्थाओं तथा व्यवसायों को प्राथमिकता क्रम में चयन करते हुए 23 से 25 सितम्बर तक रजिस्ट्रेशन करना होगा। आवेदकों द्वारा च्वाईस लॉक करने के पश्चात् किसी भी प्रकार का संसोधन संभव नही होगा। 28 सितम्बर को पूर्व के शेष आवेदनों एवं नवीन प्राप्त आवेदनों की संयुक्त प्रावीण्य सूची का प्रकाशन आनलाईन पोर्टल पर किया जाएगा। साथ ही संस्था द्वारा नोटिस बोर्ड पर आवेदकों की चयन सूची चस्पा कर एसएमएस के माध्यम से आवेदकों को सूचित किया जाएगा। चयन सूची के आवेदकों को 29 से 30 सितम्बर तक प्रवेश लेना आवश्यक होगा। निर्धारित तिथि में प्रवेश नही लेने पर अतिरिक्त समय प्रदान नही किया जाएगा। इसी दौरान संस्था द्वारा चयन सूची के प्रवेशित प्रशिक्षणार्थियांे का डाटा पोर्टल पर अपलोड किया जाएगा।