Share this News
कोरबा/हरदीबाजार 13 सितम्बर 2022(KRB24NEWS):

कटघोरा विधायक श्री कंवर ने विधायक मद् से अपने विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत कोरबा के नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत वार्ड क्रमांक 61 आदर्श नगर में आम जनों की सुविधाओं के लिए होने वाले तीन प्रमुख कार्य का भूमिपूजन किया गया। जिसके तहत वार्ड 61 के चबूतरा में 5 लाख रुपये की लागत से शेड व अतिरिक्त कक्ष निर्माण,शांतिनगर में 3 लाख रुपये की लागत से सांस्कृतिक मंच का निर्माण सतगुरु आध्यात्मिक आश्रम के पास 2 लाख रुपये की लागत से सार्वजनिक शौचालय निर्माण हेतु ,कटघोरा विधायक एवं उपाध्यक्ष मध्य क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण राज्य मौत्री पुरुषोत्तम कंवर के द्वारा भूमि पूजन किया गया इस दौरान शाहिद कुजुर पार्षद, अजय प्रसाद पार्षद, विनय बिंझवार पार्षद पति, नवीन कुकरेजा, पवन गुप्ता, परमानंद, एल.बी. नायक, नरेश अग्रवाल, धनंजय दीवान, राहुल यादव, नरेंद्र पटेल, सत्या सिंह कंवर एवं कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

हरदीबाजार राजाराम राठौर