Share this News
कोरबा/ हरदीबाजार12 सितम्बर 2022(KRB24NEWS)

शासकीय ग्राम्य भारतीय महाविद्यालय हरदी बाजार में एम. ए. अर्थशास्त्र प्रथम सेमेस्टर के सभी छात्र छात्राओं को तृतीय सेमेस्टर के छात्रों ने मिला कर स्वागत समरोह का आयोजन किया गया । कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ. अनिल पांडे विभागअध्यक्ष अर्थशास्त्र , डॉ. प्रमोद राठौर,शिव कुमार दुबे, अरविंद कश्यप, मेघा राठौर स्वागत समारोह में शामिल हो कर सभी छात्र छात्राओं को आशीर्वाद प्रदान किए स्वागत समारोह कार्यक्रम में सरस्वती माता की पूजा अर्चना कर कार्यक्रम को प्रारंभ किया गया ।

डॉ.अनिल पांडे ने सभी छात्र – छात्राओं को संबोधित करते हुए नवागंतुक छात्र – छात्राओं को सेमेस्टर परीक्षा एवं कॉलेज नियम से अवगत कराया एवं छात्रों को कुशलता एवं उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस कार्यक्रम में संजू, चांदनी, जयपाल ,अमन ,ममता, सावित्री, माया, लक्ष्मी, आकांक्षा, मनीष, कमलाकांत, हेमलता, भारती कुंभकार ,ईशा, मनीषा ,सुरेंद्र, छात्र – छात्रा उपस्थित रहे । इस कार्यक्रम को अर्थशास्त्र तृतीय सेमेस्टर के सभी छात्र – छात्रा ने मिलकर कार्यक्रम को सफल बनाया।

हरदीबाजार संवाददाता विनोद उपाध्याय की रिपोर्ट