Share this News
रजकम्मा (पाली) 10 सितम्बर 2022(KRB24NEWS):
कोविड टीकाकरण महाअभियान को सफल बनाने के लिए जनपद सदस्य नीलेश यदु एवं एस एम सी अध्यक्ष मुकेश अग्रवाल की अगुवाई में जनजागरूकता रैली शासकीय हाई स्कूल मदनपुर रजकम्मा से निकाली गई।प्रातः 10 बजे हाई स्कूल मदनपुर,माध्यमिक शाला रजकम्मा,आश्रम सह प्राथमिक शाला रजकम्मा ,प्राथमिक शाला चिताघुटरी के छात्र-छात्रा कतारबद्ध एवं अनुशासित ” हम सबको टीका लगवाना है,कोरोना को दूर भगाना है”,”जन-जन की यही पुकार,टीका ही कोरोना का सच्चा उपचार”नारा लगाते हुए पूरे गांव को जागरूक किये। पंचायत भवन के पास शिक्षक एवं शिक्षिकाओं ने चौपाल लगाकर टीकाकरण के महत्व से ग्रामीणजनों को अवगत कराया। 12 सितम्बर से प्रथम,द्वितीय और बूस्टर डोज के लिए पात्र व्यक्तियों को इस महा अभियान का हिस्सा बनने को कहा।
इस अभियान में व्याख्याता विनोद जायसवाल, पुष्पक प्रसाद साहू,कु.कुमदिनी,कल्पना कुजूर,वंदना कश्यप, रवि चंद्रा,अर्चना किंडो,प्रभा लकरा, पुष्पा सागर,नीता खांडे,संतोष वर्मा,ऋचा पराग,भोला अहीर सहित अन्य विद्यालयीन कर्मचारी उपस्थित रहे।


